समस्तीपुर, अगस्त 17 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत रामभद्रपुर पंचायत के छकनटोली गांव में शुक्रवार की देर शाम दो भैंसों की लड़ाई के दौरान चपेट में आने से एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के ही इंदो राय के पुत्र रघुवर कुमार(15) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम गांव के ही सुनसान जगह पर दो भैंसों के बीच आपस में लड़ रहे थे। वहीं एक दूसरे को खदेड़ रहे थे। इसी बीच साइकिल से सामान लाने दुकान जा रहा रघुवार उसकी चपेट में आ गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की जानकारी गांव में मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे। वहीं किशोर को इलाज के लिए दरभंगा के हायाघाट अस्पताल ले जा रहे थे। इसी दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृ...