नई दिल्ली, मई 30 -- संयुक्त राष्ट्र दो भारतीय शांति सैनिकों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत प्रतिष्ठित डैग हैमरशॉल्ड मेडल प्रदान किया गया है। इस सम्मान को पाने वाले ब्रिगेडियर अभिताभ झा और हवलदार संजय सिंह ने शांति सेना में काम करते हुए अपनी जान गंवाई थी। ब्रिगेडियर अमिताभ झा यूएनडीओएफ से जुड़े हुए थे, जो कि गोलान हाइट्स में युद्धविराम की स्थिति को संभाल रहे थे दूसरी तरफ हवलदार संजय सिंह डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में संयुक्त राष्ट्र के मिशन के साथ तैनात थे। रिपोर्ट्स के न्यूयॉर्क में स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में एक सम्मान समारोह के दौरान दोनों सैनिकों को सम्मानित किया गया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने मुख्यालय जाकर महासचिव एंटोनियों गुटेरस के हाथों से शहीद सैनिकों के परिवारो...