साहिबगंज, मई 7 -- संजीव हत्याकांड: साहिबगंज। स्थानीय कॉलेज रोड स्थित जीएस इलेक्ट्रोनिक्स के मालिक संजीव कुमार गुप्ता की हत्या को लव-कुश गिरोह ने अंजाम दिया है। दोनों रिश्ते में जुड़वा भाई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लव-कुश गिरोह का संचालन दोनों भाई मिलकर करता है। इस गिरोह में करीब आधे दर्जन सदस्य हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिरवाबाड़ी थाना के तत्कालीन प्रभारी अनिस कुमार पांडेय ने जलेबिया घाटी में हुए लूट के दो वारदात का उद्भेदन करते हुए नौ अगस्त 2024 को लव ,कुश के अलावा मनीष व एक अन्य व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा था। पुलिस ने उसके पास से दो हथियार व लुटे गए मोबाइल भी बरामद किया था। पुलिस के एक पदाधिकारी ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद पुन: दोनों भाई अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया। इसबार उसने सुपारी लेकर व्यवसायी संजीव कुमार ...