हापुड़, नवम्बर 7 -- सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर बुकलाना में दो भाईयों के बीच मकान को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि उसने अपने भाई को यह मकान विक्रय करने के लिए एक लाख रुपये तय किया था। तय समय बीतने के बाद भी रुपये नहीं मिले तो उन्होंने बैनामा करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस मामले में एक पक्ष की महिला ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। गांव अकबरपुर बुकलाना निवासी ओमवती ने बताया कि उनके पति की गांव में भूमि थी। जिसमें एक चौथाई भाग उनका था। जिसमें उनके पति द्वारा मकान बना लिया गया। इस मकान को उनके पति ने अपने भाई को एक लाख रुपये में विक्रय करना तय किया। मकान को क्रय करने के लिए उनके पति के भाई ने सात महीने का समय लिया। आरोप है कि अब पति के भाई के मन में बदनीयत आ गई है और म...