पीलीभीत, फरवरी 17 -- दो भाइयों में कहासुनी होने पर एक भाई घर से चला गया। परिवार ने काफी खोजबीन की किंतु कोई पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव महेशापुर निवासी रामगोपाल पुत्र रामलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके बेटे विश्व पाल व विकास में आपस में कहासुनी हो गई। जिस पर 14 वर्षीय विकास कहीं चला गया। जिसे सब जगह रिश्तेदारी में तलाश किया गया लेकिन कोई पता नहीं चला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...