बरेली, अक्टूबर 28 -- मीरगंज, संवाददाता। जागरण में जा रहे दो भाइयों को पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने घात लगाकर रास्ते में लाठी डंडों व तमंचा की बट से पीटा। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दियोरिया अब्दुल्लागंज में सोमवार की रात में जागरण हो रहा था। गांव के भूपेंद्र भाई जितेंद्र के साथ घर में खाना खाकर रात में 9.00 बजे जागरण में जा रहे थे। पुरानी रंजिश में गांव के घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने रास्ते में दोनों को घेर लिया। आरोप है आरोपियों ने लाठी डंडों व तमंचों की बट से जमकर मारपीट की। हमले में भूपेंद्र व जितेंद्र गंभीर रूप से घयाल हो गए। सूचना पर युवकों के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को आरोपियों से छुड़ाया। आरोपी जान...