चतरा, जनवरी 30 -- गिद्धौर प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बारिसाखी गांव में गुरुवार को आपसी विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना में छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि गांव के किशुन ठाकुर के पुत्र अजय ठाकुर व छोटा भाई पिंटू ठाकुर के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि घटना खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस घटना में अजय ठाकुर के शरीर में कई जगहों पर गंभीर चोट आई है। वही अपने पिता को बचने के क्रम में अजय ठाकुर के पुत्र प्रिंस शर्मा भी घायल हो गया है। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग में रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। *-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*...