हरिद्वार, फरवरी 15 -- हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर लगने से घायल बाइक सवार दो भाईयों के घायल होने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रजनी शर्मा पत्नी निरंजन लाल शर्मा निवासी बहादराबाद ने शिकायत देकर बताया कि बीती 23 जनवरी की सुबह उसके पति निरंजन लाल शर्मा अपने भाई विशन शर्मा के साथ बाइक पर अपने काम पर जा रहे थे। अशोक वाटिका चौक से आगे पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी, जिससे पति के दोनों पैर टूट गए और देवर के कंधे में चोटें आई।एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...