हरिद्वार, नवम्बर 29 -- हरिद्वार। लक्सर मार्ग पर सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो दिन पहले लक्सर मार्ग पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई थी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दो भाई शाकिब और वासिब बड़े वाहन के नीचे आ गए थे। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में मृतकों के भाई आलिम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अज्ञात वाहन चालक ने उनके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाइयों की मौत हो गई। कनखल थानाध्यक्ष मनोहर रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...