काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर संवाददाता। शिकायत वापस लेने के दबाव में दबंगों ने युवक और उसके भाई की पिटाई कर दी और मोबाइल फोन भी छीन लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मानपुर रोड कचनाल गाजी निवासी विवेक कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 13 सितंबर को वह बाजार से घर लौट रहा था। इस दौरान मुरादाबाद के गुलडिया डिलारी निवासी जतिन यादव ने बातचीत में उसे मंदिर की ओर बुलाया। जहां जतिन ने पुरानी शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। इसके बाद वहां संजय यादव, राकेश यादव, अनुज यादव, सत्यम यादव, शेखर यादव और उनके परिजन आ गए। विवेक ने बताया कि उसने अपने भाई विनीत को भी मौके पर बुला लिया। इसी दौरान आरोपियों ने डंडों से दोनों भाइयों की पिटाई शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और ...