पटना, मई 11 -- बिहार के लिए शनिवार हादसों का दिन रहा। विभिन्न हिस्सों में हुए सड़क हादसों में कुल 17 लोगों की मौत हो गयी। सीतामढ़ी में 4, जहानाबाद और गया में 3-3, मधुबनी और गोपालगंज में दो -दो सहित छपरा, दरभंगा और सीवान में एक-एक की जान गई हैं। पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की गयी। सीतामढ़ी के सोनबरसा के भुतही थाना क्षेत्र के दोस्तियां गांव के चिरान मिल के समीप एनएच-22 पर बेकाबू हाइवा ने ई-रक्शिा को रौंद दिया। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार मां-बेटे व चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि ई-रिक्शा पर सवार एक महिला ने एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद हाइवा सड़क किनारे गड्ढे में लुढ़क गया। यह भी पढ़ें- हैवानियत की हद!यूपी में बिहार की बेटी को कार से रौंदा,सहेली से गाड़ी में गैंगरेप मृतकों में बथनाहा थाना क्षेत्र के मैवी वा...