फरीदाबाद, फरवरी 26 -- फरीदाबाद/गाजियाबाद, हिटी। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव कलछीना के पास मंगलवार रात दो भाइयों समेत तीन डाक कांवड़ियों की मौत से फरीदाबाद स्थित उनके गांवों में मातम पसरा है। लोगों में गम का माहौल है। मौत से दुखी अधिकांश ग्रामीणों के घर में दोपहर का खाना तक नहीं बना। स्थानीय लोग आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दुख जता रहे हैं। गौरतलब है कि मंगलवार रात करीब एक बजे मेरठ एक्सप्रेसवे पर गांव कलछीना के पास मंगलवार रात एक बजे बेकाबू कार ने हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर फरीदाबाद लौट रहे पांच कांवड़ियों को कुचल टक्कर मार दी। इसमें दो सगे भाई गांव महमूदपुर निवासी 40 वर्षीय देवेन्द्र, उनके छोटे भाई 35 वर्षीय हरेन्द्र उर्फ भीम के अलावा उनके साथी खेड़ीकलां निवासी 23 वर्षीय अजय की मौ...