मुरादाबाद, मई 10 -- दो भाइयों के बीच जमीन और ट्रक के बंटवारे के दौरान सहमति न बनने पर ट्रक में आग लगा दी। ट्रक में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुंदरकी क्षेत्र के एक गांव में दो सगे भाइयों के बीच जमीन और ट्रक के बंटवारे का मामला चल रहा था। इस दौरान दोनों भाइयों में बंटवारे की सहमति नहीं बन सकी। दोनों में कोई भी एक दूसरे की बात मानने को तैयार नही था, इस दौरान दोनों में कहासुनी हुई, जिसके बाद एक भाई ने गांव में खड़े ट्रक पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले के दिया। ट्रक कुछ देर में ही आग की लपटों में घिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...