रुद्रपुर, अगस्त 24 -- रुद्रपुर। एक महिला ने पड़ोस के युवकों पर बेटों से मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्ष्मी पत्नी बिरजू निवासी शिवनगर ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 6 अगस्त को उनका 17 वर्षीय बेटा ध्रुव किसी काम से घर से बाहर गया था। आरोप है कि मोहल्ले के जयदेव उर्फ़ गुंडा पुत्र भूपराम ने उसे देखकर गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगा। आरोप है कि इसी बीच जयदेव का भाई गुड्डू हाथ में फन्टी लेकर पहुंचा और ध्रुव पर हमला कर दिया। हमले से ध्रुव लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना को देख दूसरा बेटा गौरव भी मौके पर पहुंचा और भाई को बचाने का प्रयास किया। लेकिन गुड्डू ने गौरव के सिर पर भी फन्टी से वार कर दिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर दोनों भाइयों की...