मेरठ, जनवरी 3 -- गांव डाबका की डूडा कॉलोनी में कुछ लोगों ने दो सगे भाइयों को लाठी-डंडे से सड़क पर गिराकर बुरी तरह से पीटा। इसके बाद बाइक में तोड़फोड़ की। जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर मारपीट में घायल हुए युवक की बहन हया ने बताया कि वह अपने पति व बेटी के साथ गांव डाबका डूडा कॉलोनी में रहती है। 30 दिसंबर को डूडा कॉलोनी के कुछ लोगों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी थी, उसने अपने भाई समीर और समद पुत्र रहीम निवासी गांव नंगला ताशी को अपने घर पर बुलाया था। वह छेड़छाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर देने थाने पहुंची थी। जब उसके दोनों भाई डूडा कॉलोनी पहुंचे तो आरोपी पक्ष जाहिद, नजरू और नाजिम ने लाठी-डंडों से उसके दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें उसका भाई समीर मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज चल...