गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र के सिकरोड गांव में सोमवार रात तीन लोगों ने घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। पीड़ित का छोटा भाई बीच-बचाव के लिए आया तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस में केस दर्ज कराने पर आरोपियों ने उनके घर में आग लगा दी, जिसमें सामान जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिकरोड गांव में रहने वाले निशांत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि छह अक्तूबर की रात करीब साढ़े 11 बजे वह अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान गांव के ही मोनू ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने दरवाजा खोला तो मोनू के साथ उसका भाई गोलू तथा उसके परिवार का गौरव भी मौजूद था। आरोप है कि तीनों लोग जबरन घर में घुस आए और मारपीट व गाली-गलौज शुरू कर दी। निशांत के मुताबिक शोर-शराबा सुनकर छोटा भाई शिवम ...