मेरठ, अगस्त 12 -- नई गोविंदपुरी पीर वाली गली में रविवार देर शाम दो भाइयों पर चार हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सागर पुत्र संजय ने पुलिस को बताया 10 अगस्त की शाम करीब पांच बजे वह अपने भाई सनी के साथ किसी काम से मार्शल पिच की ओर जा रहा था। रास्ते में पड़ोसी संदीप, अंकुश, सागर और सनी ने उन्हें रोक लिया। आरोप है बिना किसी वजह चारों ने दोनों भाइयों से खींचतान करते हुए गालीगलौज कर दी। विरोध पर हमलावरों ने दोनों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। राहगीरों ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ म...