मुंगेर, जुलाई 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत घोषीटोला में सोमवार की सुबह दो भाई क्रमश: जयचंद मंडल और संजय मंडल के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक दूसरे पर गड़ासा से हुए प्रहार में दोनों बुरी तरह घायल हो गए। मारपीट की घटना में जयचंद मंडल का पुत्र चंदन कुमार और संजय मंडल का भतीजा सोनू कुमार गंभीर भी गड़ासा के प्रहार से गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-112 की पुलिस ने चारो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। बुरी तरह लहुलुहान चारो घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार संजय मंडल की मां उर्मिला देवी जो रेलवे की रिटायर्ड पेंशनधारी महिला थी। जिनकी मौत 15 दिन पहले हुई थी। मां को मिलने वाले पेंशन के पैसे को लेकर दोनों भाईयों में अक्सर मारपीट होता था। सोमवार की सुबह भी इसी बात...