रामपुर, जून 3 -- नगर के मोहल्ला साहूकारा निवासी युसूफ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी और कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि उसका एक प्लाट नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर चांद के पार में स्थित है। कहा कि वह और उसका भाई 31 मई को प्लाट में पेड़ लगा रहे थे। इस दौरान दोनों भाई प्लाट के सामने रहने वाले नवाज शरीफ के यहां पानी पूछने के लिए गए थे। जहां पर नवाज़ शरीफ़ ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट कर घायल कर दिया। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि घायलों की तहरीर पर नवाज शरीफ, मेराज, आसमा के खिलाफ संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...