बगहा, जुलाई 23 -- बेतिया,हन्दिुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला में दुकान का ताला तोड़ रहे युवक ने मालिक शंभू प्रसाद के दो पुत्रों को 20 जुलाई की रात 11 बजे चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। चाकू से जख्मी बड़े भाई अविनाश कुमार (25) की मौत मंगलवार की दोपहर इलाज के क्रम में पटना में मौत हो गयी। जबकि अविनाश के छोटे भाई राहुल कुमार (19) का इलाज पटना के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। मंगलवार की दोपहर दो बजे पटना पुलिस ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह को फोन कर अविनाश की मौत की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस टीम ने बारीटोला में अविनाश के घर व घर से थोड़ी दूरी पर स्थित घटनास्थल पर छानबीन की है। हत्या में प्रयुक्त चाकू को मृतक के परिजनों ने पु...