रुद्रपुर, जुलाई 8 -- किच्छा। दो भाइयों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इमरान पुत्र अबरार निवासी निकट बिलाल मस्जिद वार्ड 12 ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते रविवार सायं साढ़े सात बजे शरिम, फैज, जुबैर अंसारी, मुन्ना, अजीम अंसारी, जुबैर उर्फ टुब्बा, अली, साजिद निवासी निकट नूरी मस्जिद वार्ड 12 उसे घर से बुलाकर नूरी मस्जिद ले गए। वहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना में वह घायल हो गया। रात्रि लगभग ग्यारह बजे उसका भाई इरफान केलाखेड़ा बाजार से मछली बेचकर घर आ रहा था। आरोपियों ने कृपाल आश्रम के पीछे आम के बाग में शरिम, फैज, जुबैर अंसारी, जुबैर उर्फ टुब्बा, मुन्ना, शकील, खालिद तुर्क, मौज्जम तुर्क, साजिद, मेहरबान ने इरफान के साथ भी मारपीट की। इस घटना में इरफान के सिर में चोट लगी। पुलिस ने...