रायबरेली, दिसम्बर 21 -- बछरावां,संवाददाता। थाना क्षेत्र के रैन गांव में रविवार की दोपहर दो भाइयों के बीच हो रहे विवाद में लाठी डंडे चल गए। मारपीट की इस वारदात में तीन लोग घायल हुए। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र के रैन गांव के रहने वाले धर्मवीर पुत्र इंद्रपाल का रविवार की दोपहर अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद बढ़ता देख जब उनके पिता इंद्रपाल और उनकी मां लीलावती सुलझाने के लिए पहुंचे तो विवाद सुलझने के बजाए और ज्यादा बढ़ गया। धर्मवीर ने अपने पिता इंद्रपाल और माता लीलावती के ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में घायल होने के बाद आक्रोशित पिता इंद्रपाल ने भी पुत्र धर्मवीर को जमकर लाठी डंडों से पीट दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वार...