अमरोहा, जून 7 -- दो भाइयों के बीच झगड़ा होने पर सरेराह लाठी-डंडे चल पड़े। दोनों घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह दोनों को शांत कराया। पुलिस को घटना की तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई निवासी राजू व उसके चचेरे भाई धर्म सिंह के बीच खेत में पानी चलाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों भाई पानी चलाने के लिए पाइपलाइन लेकर खेत पर जा रहे थे। रास्ते में सरेराह दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद मारपीट होने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद दोनों के परिजन भी आमने सामने आ गए। हालांकि बाद में मौजूद लोगों ने विवाद शांत करा दिया। इस बावत प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...