कन्नौज, अगस्त 18 -- कन्नौज। डेयरी संचालन करने वाले सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट होने लगी। इस दौरान बीच बचाव के लिए आई बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन युवती को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। वहीं इस दौरान फायरिंग होने की चर्चा भी सुनी गई। हालांकि पुलिस ने फायरिंग की बात की पुष्टि नहीं की है। सदर कोतवाली के मोहल्ला लालामिश्र में रविवार दोपहर किसी बात को लेकर दयाराम यादव के पुत्र गोलू व कन्हैया के बीच मारपीट होने लगी। भाइयों के बीच मारपीट होते देख बहन रानू बीच बचाव करने लगी। इस दौरान मारपीट में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में परिजन उसे किसी निजी अस्पताल लेकर चले गए। वहीं लोगों में चर्चा सुनी गई कि इस दौरान फायरिंग भी हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोलू व कन्हैया को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक...