दरभंगा, दिसम्बर 16 -- कमतौल। थाना क्षेत्र की हरिहरपुर पूर्वी पंचायत के धरमपुर गांव में रविवार रात चोरों ने एक ही मकान में दो भाइयों के अलग-अलग कमरे से आलमीरा का लॉक तोड़कर डेढ़ लाख रुपए नकदी समेत 50 ग्राम सोने व 300 ग्राम चांदी के गहने व कीमती सामान की चोरी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने एसआई राजकिशोर सिंह, एसआई अख्तर अंसारी और पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार शीत चौधरी, भवेश चौधरी और मुकेश चौधरी तीन भाई हैं। भवेश चौधरी और मुकेश चौधरी सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और नौकरी के कारण दोनों बाहर रहते हैं। नीचे के हिस्से में शीत व परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। सोमवार की सुबह शीत चौधरी की पुत्री स्कूल जाने के लिए जब ऊपर ड्रेस बदलने गयी तो उसे चोरी होने का पता चल...