फतेहपुर, अक्टूबर 16 -- जाफरगंज। थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े दो भाइयों के घरों में जेवर नगदी सहित करीब बीस लाख की चोरी हो गई। घर में केवल एक महिला थी। वह भी दूसरे कमरे में सो गई थी। जब घर के अन्य लोग बाहर से लौटे तो सामान बिखरा देख चोरी की जानकारी हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव निवासी शमसाद ने बताया कि वह गुरुवार को घर पर थे। उनके भाई दिलशाद दादी कुदवल का इलाज कराने शहर गए थे। उनके साथ शहनाज और सलमान भी गए थे। घर पर सलमान की पत्नी रेशमा थी। दोपहर में जब नमाज का समय हुआ तो वह पड़ोस की मस्जिद में चले गए थे। वहां से वापस लौटे तो देखा उसके और उसके भाई दिलशाद के घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी, बक्से खुले थे। उनमें रखा हुआ करीब तेरह तोला सोने के आभूषण और, तीन किलो चांदी के आभूषण और एक लाख की नगदी गायब...