बलिया, मार्च 2 -- सिकन्दरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चोरों ने एक ही रात दो भाईयों के घरों को चोरों ने खंगाल दिया। एक मकान में सो रहे लोगों को कुंडी लगाकर बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद वह दूसरे के घर में घुसकर सामाने लेकर चले गये। पीड़ितों की सूचना पर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। इलाके के पंदह डेरा निवासी नमोनारायण यादव के परिवार लोग भोजन करने के बाद कमरों में सो रहे थे। इसी बीच छत के रास्ते घुसे चोरों ने उस कमरे की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया जिसमें परिवार के लोग सो रहे थे। इसके बाद वह अन्य कमरों में मौजूद बक्सा, सूटकेश आदि सामान लेकर चले गये। चोर छत के सहारे पड़ोस में उनके भाई रामनाथ यादव के घर में पहुंच गये। इसके बाद उनके घर से भी कीमती सामान समेट लिया। चोरी की आहट नमोनारायण के परिवार के लोगों को हुई थी। लेकिन बाहर से कुंडी बंद होने के ...