सहारनपुर, जुलाई 10 -- सहारनपुर महानगर के माधवनगर में 2019 में पत्रकार आशीष कुमार और उसके छोटे भाई आशुतोष की हत्या के मामले में अदालत ने आरोपियों को दोषी करार दिया। इनमें पति-पत्नी, उनके बेटे और इसके दादा को अदालत ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर दोषी माना है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कस्टडी में ले लिया। इनमें से एक आरोपी अदालत में पेश नहीं हुआ, जिसके वारंट जारी किए हैं। दोषी गलत कार्यों में लिप्त थे, जिनकी आशीष ने पुलिस में शिकायत की थी। इसी के चलते आरोपियों ने गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी थी। मामले में 11 जुलाई को अदालत दोषियों को सजा सुनाएगी। इनसे अलग तीन आरोपियों का किशोर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। सहायक शासकीय अधिवक्ता अमित त्यागी ने बताया कि 19 अगस्त 2019 की सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला माधवनगर निवासी पत्रकार आशीष...