कानपुर, नवम्बर 26 -- कल्याणपुर, संवाददाता। घड़ी में सुबह के 8 बज रहे थे। पनकी हाईवे पर एटूजेड प्लांट के पास वाहनों का आना-जाना लगा था। सुबह का वक्त होने से ज्यादा ट्रैफिक नहीं था लेकिन वाहन तेज रफ्तार में भाग रहे थे। इसी बीच इंडस्ट्रियल एरिया से नाइट ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहे बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को डंपर ने रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों के क्षत-विक्षत शव हाईवे पर इधर उधर पड़े थे। यह खौफनाक मंजर देख वहां से गुजर रहे राहगीर सिहर उठे। हर कोई बस दोनों युवकों की दर्दनाक मौत पर अफसोस जाहिर कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लालपुर शिवराजपुर थाना शिवली निवासी धनंजय और हिमांशु दोनों चचेरे भाई थे। दोनों एक साथ पनकी इंडस्ट्रियल एरिया के एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। पिछले कुछ द...