शिमला, जुलाई 21 -- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की एक शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है। दो दूल्हे और एक दुल्हन वाली यह शादी भले ही एक जनजाति की पुरानी परंपरा हो, लेकिन जिन तीन लोगों ने इसे स्वीकार किया है वे काफी पढ़े-लिखे और आधुनिक जीवन जीने वाले हैं। इनमें से एक की सरकारी नौकरी है तो एक ने विदेश में अपना अच्छा करियर बना लिया है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की हट्टी जनजाति में 'बहुपति' प्रथा का चलन रहा है, जिसके तहत एक दुल्हन एक से अधिक भाइयों के साथ शादी करती है और सभी एक साथ रहते हैं। इसे 'जोड़ीदार' प्रथा कहा जाता है। हट्टी जनजाति में सदियों से 'बहुपति' प्रथा प्रचलित थी, लेकिन साक्षरता, आधुनिकता और आर्थिक हालात में बदलाव जैसी वजहों से अब इस तरह की शादियां कम होती हैं। अब सुनीता चौहान नाम की एक लड़की ने दूल्हे प्रदीप और कपिल नेगी से ...