गढ़वा, सितम्बर 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को मझिआंव थाना अंतर्गत रामपुर गांव में औचक छापेमारी कर अवैध शराब निर्माण के एक अड्डे को नेस्तनाबूद कर दिया। यहां काफी मात्रा में अवैध शराब निर्माण के प्रमाण मिले हैं। एसडीएम को विभिन्न स्रोतों से मझिआंव क्षेत्र में अवैध शराब के बड़े स्तर पर कारोबार की सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। बुधवार को भी कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम के दौरान कई समाज सेवकों ने अवैध शराब निर्माण को लेकर चिंता जताई थी। उनका कहना था कि त्योहार के दौर में नशाखोरी रंग में भंग डाल देती है। शुक्रवार को एसडीएम ने अपने निजी सुरक्षा कर्मियों की मदद से मझिआंव-मेराल रोड स्थित रामपुर गांव में अवैध महुआ शराब निर्माण के एक बड़े अड्डे को ध्वस्त कर दिया। मौके पर दो भट्ठियों को ध्वस्त करने के साथ 20 क्विंटल ज...