गढ़वा, जून 23 -- रंका, प्रतिनिधि। रंका थाना क्षेत्र में दो मवेशियों की चोरी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । बताया गया कि बांदु गांव निवासी बंधन सिंह और दशरथ सिंह के एक-एक बैल की चोरी शनिवार रात को हुई थी। बैल को रविवार शााम ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके बाद एक अन्य आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में चोरी का बैल खरीदने वाले दो मौसेरे भाई शामिल हैं। बताया जाता है कि बांदू गांव निवासी दो ग्रामीणों बंधन सिंह और दशरथ सिंह के बैल की चोरी लुकमान अंसारी ने की थी। उसके बाद चोरी के बैल को उसने रंका थानांतर्गत बाराडीह गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी के हाथों बेच दिया। उसके बाद शहाबुद्दीन ने अपने दो मौसेरे भाई यूपी के राबर्टसगंज निवासी भीम सोनी के 35 वर्षीय पुत्र शेखर सोनी और बभनी थानांतर्गत घघरी गांव नि...