रुडकी, जनवरी 28 -- चंडीगढ़ के पंचकूला में ताऊ देवीलाल बैडमिंटन एकेडमी में हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में नगर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वहां अलग-अलग वर्ग में मेडल जीतकर उन्होंने नगर का मान बढ़ाया। इसमें दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। पंचकूल में हुई प्रतियोगिता में रुड़की के राणा एकेडमी के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। वहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें 75 आयुवर्ग में ओमप्रकाश पाल और मधुराका सक्सेना मिक्स डबल में गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन बने। वहीं बैडमिंटन खिलाडी ओमप्रकाश पाल व दिनेश कुमार शर्मा ने कांस्य पदक जीतकर रुड़की का नाम रोशन किया। जबकि मधुलिक कुमार चौधरी ने भी कांस्य पदक जीता। इसके अलावा 55 आयुवर्ग में डॉ संजीव गर्ग ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। इसमें बेहतर प्रदर्शन कर...