मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर। अनामिका अजा-अजजा व पिछड़ा वर्ग की प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति को लेकर प्रावधानों में बदलाव किए गए हैं। अब एक माता-पिता के दो बेटों को ही यह छात्रवृति मिलेगी। बेटियों पर यह नियम लागू नहीं होगा। छात्रवृति में भुगतान से सत्यापन तक की प्रक्रिया में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। सत्यापन प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। छात्रवृति को लेकर नई मार्गदर्शिका जारी की गई है। नए नियम के अनुसार अब सरकारी संस्थान के कुल आवेदनों के 30% की ही रैंडम जांच होगी। पहले सभी आवेदनों का सत्यापन होता था। हालांकि, निजी संस्थानों के लिए आए शत-प्रतिशत आवेदन की जांच होगी। साथ ही, अब 30 दिनों के भीतर पूरी प्रक्रिया कर भुगतान करने का आदेश दिया गया है। शिक्षा विभाग के डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को पूरी प्रक्रिया के लिए जवाबदेह बनाया गया है। अब इस सं...