गिरडीह, जुलाई 4 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के पड़रिया के एक व्यक्ति की मंगलवार को तेलांगना के सिकंदराबाद में उसकी पत्नी तथा दो पुत्रों ने धारदार हथियार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद शव को हैदराबाद के कुतापेठ नागोल की सुनसान जगह में फेंक दिए। शव को एक राहगीर के देखने के बाद सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में हालांकि पुलिस ने मृतक की पत्नी, उनके दोनों पुत्रों और एक स्टाफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता महादेव यादव तथा छोटा भाई पिंटू यादव ने बताया कि वेलोग घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के पड़रिया के रहनेवाले हैं। भाई पिंटू ने बताया कि उसके पुत्र अशोक यादव की पत्नी क्रांति देवी के साथ शुरू से ही नहीं पटती थी। बावजूद दोनों से दो पुत्र तथा एक पुत्री का जन्म हुआ। अशोक यादव सिकन्दराबाद ...