गिरडीह, जून 9 -- खोरीमहुआ। धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत गरजासारन पंचायत के मामाअहरी में बेटी होने पर एक महिला को ससुरालवालों ने जमीन जायदाद व संपत्ति से बेदखल कर घर से बाहर कर दिया है। इसके बाद पीड़ित महिला समीमा परवीन ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया कि 2013 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ ही समीमा परवीन की शादी मोइनुद्दीन अंसारी से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक जिंदगी अच्छी गुजरी। इसके बाद कुछ वर्षों तक बच्चा नहीं होने पर डायन कह कर प्रताड़ित किया जाने लगा। उसके बाद दो बेटी हुई। फिर ससुरालवालों के द्वारा बेटी होने की वजह से प्रताड़ित किया जाने लगा और यह प्रताड़ना का स्तर इस हद तक पहुंच गया कि महिला को मारपीट करने के बाद घर से बाहर कर दिया है। जिसके बाद पिछले तीन दिनों से महिला ससुराल के गेट के सामने भूखे प्यासे अपन...