हापुड़, जुलाई 21 -- बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर निवासी कोमल ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि 2017 में भरत के साथ शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सही चला, लेकिन थोड़ा समय बीतने के बाद ससुराल में सास लोकेश, ससुर पितांबर, पति भरत व देवर गौरव, व ननद रीना मारपीट करते हैं। पीड़िता ने बताया कि दो बेटियों के होने से वह खुश नहीं है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियान का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, मामले की जांच की जा रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...