सिद्धार्थ, सितम्बर 13 -- डुमरियागंज/बयारा (सिद्धार्थनगर), हिटी। सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी चाफा के हाडाडीह निवासी एक महिला अपने दो बेटियों के संग नहर में कूद गई। लोगों ने महिला और उसकी एक बेटी को बचा लिया, जबकि दूसरी के दूर बह जाने से उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच और डूबी बच्ची की तलाश में जुटी है। ग्रामीणों के मुताबिक बढ़नीचाफा के हाडाडीह निवासी बजरंगी सैनी की पत्नी पूनम अपनी दो बेटियों हिमांशी (5) और दिवांशी (3) को लेकर बढ़नी चाफा बाजार में किसी डॉक्टर के यहां इलाज कराने गई थी। घर लौटते समय विकास नगर वार्ड के पास से गुजरी नहर पुल पर पहुंची। वहां कुछ देर ठहरकर चप्पल निकाली और फिर बेटियों के साथ पानी में छलांग लगा दी। पुल से कुछ दूर बैठे लोगों ने यह देखा तो दौड़ पड़े। पानी में म...