बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच, संवाददाता। बुधवार दोपहर में परिवार के तकरार के बाद एक महिला अपनी दो मासूम बेटियों को लेकर नहर पुल से नीचे कूद गई। मवेशियों को चाराने गए युवकों की नजर पड़ी तो वह भी नहर में कूद गए और तीनों को डूबने से बचा लिया। महिला और उसकी दोनों बेटियों का इलाज सीएचसी शिवपुर में किया गया है। पुलिस सीएचसी पहुंच गई है। खैरीघाट थाने के लौकिहा के मजरे भयापुरवा निवासी चुन्ने अली की पत्नी सईदा (28) का बुधवार दोपहर में वृद्धा सास से तकरार हो गई। मामले को शांत करने के बजाय पति ने भी मां का साथ दिया। आये दिन के झगड़े से परेशान सईदा अपनी दो मासूम बेटियों वालिता (1), खलीसा (3) के साथ गांव के बाहर लौकिहा नहर पुल पर पहुंचीं। वह दोनों बेटियों के साथ नहर में कूद गई। महिला को नदी में बेटियों सहित छलांग लगाता देख मवेशियों को चरा रहे युवक दौड़े। ...