बलिया, सितम्बर 27 -- बलिया, संवाददाता। रास्ते पर जमा पानी में टूटकर गिरे तार की वजह से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर बुधवार की दोपहर दो सगी बहनों की मौत हो गयी। इस दर्दनाक घटना के बाद अफसरों की नींद खुली और शुक्रवार को जीराबस्ती के नई बस्ती से पानी निकासी का काम शुरु हुआ। अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिनों में पानी निकालने का काम पूरा हो जायेगा। पुलिस विभाग के दीवान हल्दी थाना क्षेत्र के बजरहां (चैन छपरा) निवासी हरेराम यादव का शहर से सटे जीराबस्ती ग्राम पंचायत की नई बस्ती में मकान है। बुधवार को उनकी दो बेटियां 15 वर्षीय अल्का तथा आंचल छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रही थीं। इसी बीच रास्ते में हुए जलजमाव में टूटकर गिरे बिजली के एलटी तार से फैले करंट की जद में दोनों आ गयी और मौत हो गयी। इस मामले में जेई और एसडीओ के खिलाफ सुखपुरा थान...