मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- मिर्जापुर। कार्तिक पूर्णिमा पर चुनार रेलवे स्टेशन पर एक ही परिवार की दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गईं। दोनों अपनी मां के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए चुनार गई थी, लेकिन किसी को क्या पता था कि ऐसा दर्दनाक हादसा हो जाएगा। हादसे में सगी बहनों समेत छह लोगों की मौत हो गई। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी विजय शंकर बिंद की पुत्री 17 वर्षीय शिवकुमारी और 13 वर्षीय साधना थी। दोनों सगी बहनें अपनी मां गीता देवी के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने निकली थीं, लेकिन चुनार स्टेशन पर हुए हादसे में मौजूद लोगों और परिवार के अन्य सदस्यों को झकझोर कर रख दिया। पलक झपकते ही कब हादसा हो गया, किसी को कुछ पता नहीं चला। हादसे में साधना और शिवकुमारी की जान चली गई। जबकि मां कुछ दूर होने के कारण बाल बाल बच ...