मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता मझौली चोरौत एनएच 527 सी पर बहलोलपुर घाट के समीप गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे दो बाइक टकरा गई। इसमें करणपुर दक्षिणी निवासी राजेश साहनी के पुत्र शंभू कुमार (22) और पूर्वी चंपारण जिले के डगराहा निवासी नरेश पंडित के पुत्र नवनीत कुमार (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवनीत की बाइक पर बैठा एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान नहीं हुई है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के परखचे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों युवकों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने शंभू और नवनीत को मृत घोषित कर दिया। शंभू के चाचा मुखिया पति सरोज कुमार सहनी ने पुलिस को बताया कि भतीजा बाइक से कटरा...