मोतिहारी, दिसम्बर 16 -- रामगढ़वा, एसं.। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रीता देवी, उप प्रमुख अरविंद पांडेय और बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने नवजात शिशु को दो बूंद दवा पीलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की । यह अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। जानकारी इस अभियान के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार ने दी है। नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार ने बताया कि इस अभियान में प्रखंड स्तरीय 80 टीम बनाया गया है । इन सभी टीमों के द्वारा प्रखंड के प्रत्येक घरों में जाकर 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दो बूंद की दवा पिलायी जाएगी। इसके अलावा रामगढ़वा रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड के साथ साथ बेला चौक पर भी इस टीमों को लगाया गया है । इससे कि ट्रेन और बस से जाने और आने वाले एक भी बच्चा छूटे नहीं । मौके पर बीसीएम आशुतोष कुमार , यूनिसेफ से...