देवरिया, अक्टूबर 13 -- सोनूघाट(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दो बुलेट की टक्कर में प्रधान के बेटा व बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सोमवार को करीब 11 बजे हुआ। प्रधान प्रतिनिधि को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है जबकि उनकी पत्नी का इलाज देवरिया के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम करौदी के प्रधान रमाशंकर यादव के बेटे जय प्रकाश यादव(32) अपनी पत्नी प्रियंका (30) और एक साल के बेटे को बुलेट से लेकर देवरिया आ रहे थे। देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के देवड़ार मोड़ पर सामने से आ रहे एक बुलेट से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में जयप्रकाश और उनकी पत्नी प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि एक साल के बेटे को मामूली चोट आई। आसपास के लोगों ने घायल दंपति को देवरिया एक प्राइवेट अस्पताल में भेजवाया जहां से चिकित्सकों ने जयप्रकाश की ...