सिमडेगा, अगस्त 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। राउउवि सेवई में नवाचार कार्यक्रम के तहत दो लाचार बुजुर्गों को शिक्षक अंजनी कुमार सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर बुजुर्गों को नगद राशि भी दी गई। सम्मानित होने वाले बुजुर्गों में बहलेन तिग्गा, तेरेसा बाड़ा शामिल है। शिक्षक ने बताया कि उनके द्वारा शुरु किया गया नवाचारी व्यवस्था का उद्देश्य समाज में उपेक्षित हो रहे बुजुर्ग को सम्मान दिलाना है। साथ ही लाचार और दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहे वृद्धों की मदद करना, उन्हें उचित सम्मान दिलाना, लगातार बढ़ते वृद्धाश्रमों की प्रवृत्ति को रोकना है। नई पीढ़ी में बड़ों के प्रति श्रद्धा और आदर को आदत बनाना, डायन प्रथा जैसे कुप्रथाओं के तहत वृद्ध महिलाओं के उत्पीड़न को रोकना है। साथ ही अकेलेपन और मानसिक अवसाद से जूझ रहे बुजुर्गों का मनोबल बढ़ाना, प...