छपरा, जून 23 -- तरैया । थाना क्षेत्र के गवंद्री गांव में रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला उजागर हुआ है जहां दो सगी बहनें अपने ही पड़ोस के अलग-अलग दो युवकों के साथ फरार हो गई। दोनों युवतियों व युवकों में बुआ व भतीजे का रिश्ता है। इस संबंध में युवतियों के पिता ने उक्त दोनों आरोपित युवकों सहित सात लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी 19 वर्षीय बड़ी पुत्री पड़ोस के अपने भतीजे के साथ 02 मई को व 16 वर्षीय छोटी पुत्री 03 जून को पड़ोस के भतीजे के साथ फरार हो गई है। पीड़ित पिता ने अपनी पुत्रियों की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष से गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। राष्ट्रीय् बालिका हैंडबॉल में सारण की खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन मशरक। 47 वीं राष्ट्रीय बालिका जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में ...