फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- कंपिल, संवाददाता क्षेत्र के गांव इकलहरा में बुधवार दोपहर अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दो बीघा में खड़ी गेहूं की पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने मिट्टी और पानी से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। गांव निवासी रियासत के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में दोपहर अचानक आग लग गई। घटना के समय रियासत घर पर मौजूद था। खेतों में जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने जब धुएं के गुबार और आग की लपटें देखीं तो तुरंत रियासत को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सभी ने मिलकर पंपसेट चलाकर, मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक फसल पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही ...