हाथरस, अप्रैल 10 -- पिता ने दो बीघा खेत बेचकर की बेटी की शादी, अब ससुराल के लोग दहेज में मांग रहे कार व 4 लाख रुपए - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने पति सहित ससुराल के लोगों पर लगाया आरोप - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हाथरस। पिता ने दो बीघा खेत बेच कर शादी की और बेटी की सुसराल के लोग अतिरिक्त दहेज में कार चार लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। न देने पर बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा है। अब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर महिला थाना पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 11 2023 में दो बीघा खेत बेच कर अपनी बेटी की शादी अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ की थी। शादी के तीन-चार माह तक तो बेटी की ससुराल मे...