चंदौली, नवम्बर 26 -- चंदौली। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। इसके तहत सैयदराजा विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय तोरवा बूथ संख्या 80 एवं कक्ष संख्या 3 की बूथ लेवल अधिकारी पूजा सिंह ने अपने शत प्रतिशत गणना प्रपत्रों की अपलोडिंग कर दी है। इसी प्रकार विधानसभा सैयदराजा के ही प्राथमिक विद्यालय डैना बूथ संख्या 198 की बीएलओ बिंदु यादव ने भी एसआईआर का कार्य शत प्रतिशत पूरा करा दिया है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने दोनों बीएलओ को एसआईआर कार्य समय से पहले करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि समय से एसआईआर कार्य पूरा करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य अभियान चलाकर कि...