महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। कनेक्शन क्षमता से अधिक बिजली खपत करना उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रहा है। ओवरलोड के चलते दोपहर में दो बिजली घरों की मेन सप्लाई फेल हो गई। इससे इन बिजली घरों से जुड़े करीब 200 गांवों की बिजली गुल हो गई। तीन घंटे बाद सामान्य होने पर आपूर्ति बहाल हुई। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र डोमा निचलौल से 100 गांवों की बिजली सप्लाई होती है। सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे विद्युत उपकेंद्र की मेन सप्लाई फेल हो गई। इससे इन गांवों की बिजली गुल हो गई। अभी इस बिजली घर की सप्लाई बहाल ही नही हुई थी कि करीब ढ़ाई बजे चेहरी रम्हौली विद्युत उपकेंद्र की मेन सप्लाई फेल हो गई। दो घंटे बाद सामान्य होने पर चेहरी बिजली घर की सप्लाई साढ़े चार बजे सप्लाई बहाल कर दी गई। लेकिन डोमा निचलौल विद्युत उपकेंद्र को सामान्य होने में साढ़े ती...